– ब्लॉक न मिलने से नहीं शुरू हो सका ट्रैक फ्रैक्चर की मरम्मत का कार्य
– अंतू इलाके में टूटी थी पटरी, टला था ट्रेन हादसा
प्रतापगढ़। पटरी टूटने की मरम्मत का कार्य फौरन न शुरू करके 24 घंटे बीत जाने के बाद शुरू हुआ। सोमवार को ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बहाल हो सका। इस बीच ट्रेनों को काशन पर लेकर गुजारा गया। जिसका असर इसके संचालन पर पड़ा। ऐसा ब्लाक न मिलने के कारण हुआ है।
बता दें कि रविवार को सुबह अंतू के निकट फ्रैक्चर हो गया था।
कीमैन मोती की सूझबूझ से दिल्ली से प्रतापगढ़ आ रही पद्मावत एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बच गई थी। फ्रैक्चर को ठीक करने के लिये ट्रैक कर्मचारियों ने ब्लाक की डिमांड की लेकिन उन्हें नही मिला। ऐसा ट्रेनों की बंचिंग के कारण हुआ। जबकि घटना को 24 घंटे बीत गया था। ट्रेनों की गति पर अंकुश लगा था। सोमवार को पूर्वाह्न ब्लाक मिला तक जाकर टूटी पटरी को मजबूती से जोड़ने का कार्य तेजी से शुरू हुआ। इस बीच ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया। उधर पद्मावत को हादसे से बचाने वाले कीमैन मोती लाल को तो रेलवे की तरफ से अवार्ड मिलना चाहिए। यह मांग उठने लगी है। हालांकि अधिकारियों की तरफ से इस संबंध में पहल भी की गई है। लेकिन अभी इसको लेकर संशय बना हुआ है।