Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / प्रतापगढ़ : नशा तस्करों से संलिप्तता में थानेदार, चौकी प्रभारी सहित दस पुलिस कर्मी नपे

प्रतापगढ़ : नशा तस्करों से संलिप्तता में थानेदार, चौकी प्रभारी सहित दस पुलिस कर्मी नपे


– एसपी ने लाइन हाजिर कर दिये विभागीय जांच के आदेश

प्रतापगढ़। जिले के कोंहडौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांजा/नारकोटिक्स बिक्री की शिकायतों के क्रम में हुई जांच के बाद जब मामले में पुलिस के अफसरों और पुलिस के जवानों की संलिप्तता प्रकाश में आई तो बिना देर किये पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने रिश्वतखोर थानेदार कोंहडौर बच्चेलाल प्रसाद और उप निरीक्षक हरीश तिवारी चौकी प्रभारी मदाफरपुर समेत दस पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक इन दिनों एक्शन मोड में हैं और वह पुलिस अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। इलाके में चल रहे अवैध गांजे के काले कारोबार की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने यह कार्यवाही की है। बता दें कि नशे का कारोबार जिले में पुलिस के संरक्षण में जमकर फलता फूलता रहा है। गैर प्रान्त उड़ीसा से कई बार ट्रकों में गांजा की खेप पकड़ी गई। सच बात तो यह है कि थाना कांेहडौर का क्षेत्र बार्डर जनपद अमेठी व सुल्तानपुर से जुड़ा है। सूत्रों की मानें अफीम, गांजा और चरस की इंट्री थाना कोंहडौर क्षेत्र से कराई जाती है। एसपी सतपाल अंतिल द्वारा की गई लाइन हाजिर की कार्यवाही में प्र्रभारी निरीक्षक थाना कोहड़ौर बच्चेलाल प्रसाद, चौकी प्रभारी मदाफरपुर थाना कोहड़ौर उ0नि0 श्री हरीश तिवारी, चौकी मदाफरपुर के समस्त स्टॉफ मु0आ0 शिवचन्द्र यादव, आरक्षी नन्हेलाल बिन्द, आरक्षी आशीष कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी बलराम सिंह चौहान, आरक्षी अनिल पटेल व आरक्षी राम नारायण शामिल हैं।
इनसेट में-
उप निरीक्षकों का हुआ स्थानान्तरण
प्रतापगढ़। जिले के पुलिस अधीक्षक सतपात अंतिल ने तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षकों का स्थानांतर किया है जिसमें निरीक्षक इन्द्र देव क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक थाना कोहड़ौर व उ0नि0 संदीप सिंह थाना बाघराय से चौकी प्रभारी मदाफरपुर थाना कोहडौ़र बनाये गये।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...