– तीन सप्ताह की चुनाव की धमाचौकड़ी से थके प्रत्याशियों ने घरों में बिताया समय
प्रतापगढ़। विधान सभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान खत्म होने के दूसरे दिन लगभग तीन सप्ताह तक प्रचार कार्यों में दिन-रात व्यस्त रहने वाले थके ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपने-अपने घरों में रहकर परिवार के बीच में समय बिताया। कोई बच्चों के साथ लूडो खेल रहा था तो कोई कैरम। इसके अलावा जिले के धुरंधर राजनैतिक भी अपने समर्थकों के बीच रहे।
रानीगंज के भाजपा विधायक धीरज ओझा ने अपने नगर स्थित आवास पर अपनी नींद लेने के बाद बच्चों के साथ कैरम खेलकर समय बिताया। बच्चे भी खुश थे कि आज महीनांे बाद हम लोगों के बीच में मौजूद हैं। इसी प्रकार सदर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डा0 नीरज तिवारी सोमवार को नगर स्थित आवास पर बच्चों के साथ लूडो खेलने में व्यस्त रहे।
पट्टी क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह सुबह उठकर नहा-धोकर अपने सदर बाजार स्थित आवास पर कुछ देर बैठे और लोगों से मिलकर जानकारी ली। उसके बाद वह लखनऊ रवाना हो गये। रामपुर खास की कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्र मोना अपने पिता प्रमोद तिवारी के साथ मतदान के बाद संग्रामगढ़ में रुकी थी। दूसरे दिन संग्रामगढ़ में पूरे परिवार के साथ समय बिताने के बाद बाबा घुइसरनाथ की शिवरात्रि के दिन होने वाले महोत्सव की तैयारियों में जुट गई। रामपुर खास के भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार सुबह उठकर पूजा पाठ करने के बाद अपने समर्थकों से जानकारी लेते रहे। भाजपा के सदर प्रत्याशी राजेन्द्र मौर्य आज सुबह देर से नहाया धोया और दोपहर में चिलबिला स्थित अपनी मिठाई की दुकान पर आ गये। वहीं पर लोगों से उन्होंने मुलाकात की।
प्रायः सभी प्रत्याशियों ने अपने घर-परिवार से मिलकर अपने को हल्का महसूस किया। सभी प्रत्याशियांें के भाग्य ईवीएम में बंद हो चुके हैं जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा। मतगणना में अभी देर है इसलिये प्रत्याशी अपने घर परिवार का काम करने के बाद अपने नियमित कार्यों में जुट जाएंगे।