– हाईमास्ट के उद्घाटन पर बोलीं नगर पालिकाध्यक्षा
प्रतापगढ़। प्रयागराज-प्रतापगढ़ राजमार्ग पर स्थित जोगापुर का नाम अब चंद्रगुप्त मौर्य नगर हो गया है। इसकी घोषणा नगर पालिकाध्यक्षा प्रेमलता सिंह ने जोगापुर में पन्ना मौर्य के मकान के सामने हाईमास्ट का मंत्रोच्चारण के बीच में उद्घाटन करते हुए कही।
इस अवसर पर मथुरा से आए कलाकारों ने मयूर नृत्य का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसको देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये। हजारों लोगों के बीच में विशिष्ट अतिथि के रुप में आए पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह ने कहा कि यह नगर पालिकाध्यक्षा के दृढ़इच्छा शक्ति का परिणाम है कि उन्होंने जैसे ही नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद का भार संभाला, वैसी ही प्रथम बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्र के विस्तार का प्रस्ताव बोर्ड से पारित करा लिया, जिसके परिणामस्वरुप आज आपका ग्राम नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हो चुका है।
उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब यहां के नागरिकों को नगर की भांति पेयजल, सड़क, विद्युत आदि की आधारभूत सुविधाएं प्राप्त होने लगेगी। इसके उपरान्त पालिकाध्यक्ष व पूर्व विधायक ने विकास भवन के सामने एक अन्य हाईमास्ट का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम मंे नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह, ट्रक आपरेटर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय सिंह, सभासदगण ज्ञानेश मिश्र, श्रीनाथ यादव, प्रदीप जायसवाल, आशुतोष सिंह, गायत्री शुक्ला, पूर्व सभासद कासिम बाबा आदि लोग मौजूद रहे।