Breaking News

प्रतापगढ़ के सभी इण्टर कालेजों में लगेगा कैंप, सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजरों की होगी भर्तियां, पढ़ें पूरी डिटेल

प्रतापगढ़  । जनपद के सभी इण्टर कालेजों में एसआईएस इंडिया लि0 जौनपुर के तत्वाधान में सभी इंटर कॉलेज में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयों में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

सोमवार को डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की नियुक्ति की जायेगी। प्रत्येक इण्टर कालेजों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है। जिसमें रामराज इण्टर कालेज पट्टी में 21 व 22 जनवरी, टीo पीo इण्टर कालेज कुंडा में 23 व 24 जनवरी, स्वामी करपात्री इण्टर कालेज रानीगंज में 25 व 27 जनवरी, अवधेश विद्या निकेतन इण्टर कालेज शीतलमऊ लालगंज में 28 व 30 जनवरी, सरयू प्रसाद इण्टर कालेज कुंडा 01 व 02 फरवरी,रानी राजेश्वरी कुमारी इण्टर कालेज दिलीपपुर 03 व 04 फरवरी, भद्रेश्वर इण्टर कालेज डेरवा 05 व 06 फरवरी, आर0 पी0 डी0 इण्टर कालेज आजाद नगर मुगलपुर बिहार 07 व 08, बृजेन्द्रमणि इण्टर कालेज कोहड़ौर 09 व 10,राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ 11 व 12 ,तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वही सुपरवाइजर और अधिकारी के लिए इंटर और बीए पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेंटी मीटर और उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो।

बेरोजगार युवकों को उक्त निर्धारित तिथियां अपनी सुविधानुसार संबंधित विद्यालयों में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी और गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दी जायेगी। जैसे बनारस में बड़े बड़े होटल मंदिर, रेलवे मेट्रो, हॉस्पिटल जैसे बड़े बड़े जगह में तैनात कर दिया जाएगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …