– सपा व जनसत्ता दल के समर्थकों में बढ़ गया है तनाव
प्रतापगढ़। कुण्डा विधान सभा क्षेत्र में सपा की तरफ से राजा भइया व उनके समर्थकों पर दो मुकदमे तथा जनसत्ता दल की ओर से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव व उनके भाई सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पर दो मुकदमे मात्र 24 घंटे में दर्ज हुए हैं। इससे कुण्डा क्षेत्र में सपा और जनसत्ता दल के समर्थकों में तनाव बढ़ गया है।
राजा भइया व उनके समर्थकों के विरुद्ध सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर हमला करने व सपा के बूथ एजेंट को अगवा कर मारने-पीटने की रिपोर्ट के साथ ही जनसत्ता दल की ओर से भी ताबड़तोड़ दो मुकदमे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव और छविनाथ यादव सहित सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होने से माहौल गरमा गया है। इस तरह दो-दो मुकदमे सपा व जनसत्ता दल ने एक दूसरे के विरुद्ध दर्ज कराए हैं।
पहला मुकदमा समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट राकेश कुमार पासी ने राजा भइया, गोपाल केसरवानी व 15 समर्थकों के ऊपर एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में दर्ज कराया है। राकेश कुमार पासी का आरोप है कि रैयापुर बूथ से उसे बुलाकर बुरी तरह से मारा गया और अपशब्दों का प्रयोग किया गया। दूसरा मुकदमा साहीपुर निवासी विजय प्रताप सिंह ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव समेत 35 अज्ञात के विरुद्ध बरामदे में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट व धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तीसरा मुकदमा सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर तोड़फोड़ करने व जानलेवा हमले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की है। इसमें जनसत्ता दल के पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, शुभम, प्रशांत, शंभू सिंह, सोनू, विक्की, सुमित, गौरव, दिनेश सिंह को नामजद तथा 10 को अज्ञात किया गया है। चौथा मुकदमा कुण्डा विधान सभा क्षेत्र के ईदल पासी को जान से मारने की धमकी व अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में दर्ज की गई है। इसमें सपा के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस चारों मुकदमों को दर्ज कर गहराई से जांच कर रही है।