खुर्शीद के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब, निजी कब्रिस्तान में शव सुपुर्द ए खाक
– बुधवार को फरेबी दोस्तों ने लड़की के लोभ में बुलाकर किशोर के साथ घिनौनी हरकत की
– बदनामी से चिंतित होकर किशोर को मारकर पुराने कुएं में फेंक दिया शव
– किशोर के मोबाइल से फिरौती का संदेश भेजकर मामले का रुख बदलने की चली चाल, मगर नाकाम
बिल्हौर, कानपुर। फरेबी दोस्तों की घिनौनी हरकत का शिकार हुए खुर्शीद का शव शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद मकनपुर स्थित निज निवास पहुंचा। इसकी सूचना से शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों की भीड़ पहले से जमा रही। बेटे का शव देखते ही मां का दिल तपड़ उठा और वह दहाड़े मार रो पड़ी। उसकी चीखें सुन मौजूदा लोगों का कलेजा सहम उठा। दर्द की बेपनाह आंहों के बीच मगरिब की नमाज के बाद शव को तहसील के निकट निजी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। किशोर के जनाजे में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
अरौल थाना क्षेत्र के मकनपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर नजीर अहमद उर्फ मन्ना के 11 बच्चों में सबसे छोटा 13 वर्षीय पुत्र खुर्शीद अनवर बुधवार को अचानक लापता हो गया। वह घर से शाम को जिम जाने की बात कहकर बाहर निकला था और काफी देर तक घर नहीं लौटा। इससे चिंतित परिजनों ने खोजबीन शुरू की। हालांकि सफलता नहीं मिली। घर में आने जाने वाले करीबी नजर हुसैन उर्फ हुसैनी, अवसाफ, एनफ व अज्जू आदि से पूछा गया तो उन्होंने भी कुछ मालूम होने से हाथ खड़े कर साथ ढूंढवाना शुरू कर दिया। खोजबीन में देर रात तक कामयाबी न मिलने पर मामले की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान कुछ देर के लिए चारों लोग मौके से गायब हो गए। हालांकि कुछ देर बाद लौटे उक्त ने अपहरण की आशंका जता मोबाइल पर संदेश भेजने की बात कही। परिजनों ने उनकी बात पर मोबाइल जांच तो अपहृत किशोर के नंबर से उसके भाई वसीर अनवर के मोबाइल में 10 लाख रुपए फिरौती भेजने का धमकीभरा संदेश मिला। इससे परिजनों का माथा ठनका। उन्होंने पुलिस को फिरौती संबंधी सूचना दी। इससे हरकत में आई पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान एक कैमरे की फुटेज में उक्त लोगों से साथ खुर्शीद जाता कैद हो गया।
पुलिस ने हुसैनी, अवसाफ व एनफ को उठाकर कड़ाई से पूछताछ की। इनकी निशानदेही के आधार पर गांव से लगभग 1 किमी दूर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किनारे 40 फिट गहरे कुएं में खुर्शीद का शव बरामद किया गया। इस दौरान खुर्शीद का मोबाइल गैर मौजूद था, जिसे हुसैनी के पास बरामद किया गया। पुलिस की फौरी जांच में खुर्शीद की आरोपियों द्वारा ईंट से कुचल हत्या कर शव को पुराने कुएं में ठिकान लगाने की बात सामने आई। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी हुसैनी व अज्जू द्वारा लड़की का झांसा देकर खुर्शीद को बुलाने की बात कुबूली और पुराने खंडहर में उसके साथ जबरदस्ती कुकर्म का प्रयास किया गया। बदनामी से बचने के लिए उसे पीटकर बेहोश कर दिया गया और सुनसान राहों से कुएं के रास्ते में पहुंचाया गया। इस बीच खुर्शीद की आंख खुली देख घबराए आरोपियों ने ईंट और सरिया से वार कर उसे मार दिया और शव को कुएं में फेंक कर परिजनों के साथ नाटकीय खोजबीन शुरू कर दी। मामले का रुख मोड़ने के लिए फिरौती का खेल नाकाम होने पर पुलिस ने हुसैनी, अवसाफ व एनफ को हिरासत में ले लिया। जबकि अज्जू की तलाश में दबिश दी जा रही है। उधर, पोस्टमार्टम के उपरांत शुक्रवार शाम को खुर्शीद का शव घर लाया गया। इसे देखकर मां दहाड़े मार रो पड़ी। उसे रोता देख अन्य परिजनों के आंसू भी नहीं थम सके। देखते ही देखते कोहराम मच गया। आनन फानन जनाजा तैयार किया गया। इसमें अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने बताया कि मगरिब की नमाज के बाद शव को तहसील भवन के नजदीक निजी कब्रिस्तान में विधिवत सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मोर्चा संभाले रही।
––––
बयान–
आरोपित हुसैनी और अज्जू द्वारा खुर्शीद को लड़की के झांसे में बुलाकर कुकर्म के बाद उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंकने की बात कुबूली गई है। पुलिस हिरासत में हुसैनी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार अज्जू की तलाश में दबिश दी जा रही है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
– विजयेंद्र द्विवेदी, एडीसीपी पश्चिम