Breaking News
Home / बड़ी खबर / पूर्व सांसद शाहिद ने सरकारी जमीन पर बनाई कोठी, सीएम से शिकायत

पूर्व सांसद शाहिद ने सरकारी जमीन पर बनाई कोठी, सीएम से शिकायत

मेरठ।  पूर्व सांसद शाहिद अखलाक ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके अपनी कोठी खड़ी की है। सपा सरकार में दर्जा राज्य मंत्री रहे मुकेश सिद्धार्थ ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग की।

मुकेश सिद्धार्थ ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी दीपक मीणा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद और पूर्व महापौर शाहिद अखलाक ने गुदड़ी बाजार में सरकारी जमीन पर कब्जा करके अपनी कोठी का निर्माण किया है। कोठी के बनते समय आसपास के लोगों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन अखलाक परिवार की दबंगई के कारण यह मामला दब गया।

गुदड़ी बाजार में नाले को पाटकर पूर्व सांसद ने नगर निगम की जमीन पर रखे ट्रांसफारमर को भी हटवा दिया और उसे ट्राली में रखवा दिया। इसका सीधा नुकसान वहां के लोगों को हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूर्व सांसद द्वारा कब्जाई गई सरकारी जमीन को मुक्त कराने की मांग की।

गौरतलब है कि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने इससे पहले शाहिद अखिलाक की मीट फैक्ट्रªी में अवैध पशु कटान के आरोप लगाकर लिखित शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...