Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पूर्व मंत्री की फैक्ट्री से बरामद मांस को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू, घर और फैक्ट्री पर चस्पा नोटिस

पूर्व मंत्री की फैक्ट्री से बरामद मांस को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू, घर और फैक्ट्री पर चस्पा नोटिस

मेरठ । खरखौदा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री से बरामद मांस को नष्ट करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही पूरे मांस को नष्ट कर दिया जाएगा।

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बिना लाइसेंस चल रही अल फहीम मीटैक्स लिमिटेड से पुलिस और प्रशासन को छापे में 2460 कुंतल मांस बरामद हुआ था। बरामद मांस की हालत बहुत खराब थी। इसके बाद पूर्व मंत्री समेत 14 लोगोें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। एमडीए ने मीट फैक्ट्री के फ्रीजर और चिलर प्लांट पर सील लगा दी। इस फैक्ट्री पर एमडीए पहले भी सील लगा चुका है। अब पुलिस प्रशासन ने पूर्व मंत्री पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। पूर्व मंत्री का परिवार जवाब देने के लिए प्रशासन के सामने नहीं आ रहा है।

पूर्व मंत्री के घर और फैक्ट्री पर नोटिस चस्पा

पुलिस ने पूर्व मंत्री के सराय बहलीम स्थित घर और फैक्ट्री पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया है। इस नोटिस में 26 विभागों से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है। सोमवार को भी पूर्व मंत्री ने कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया।

मीट को नष्ट करने की प्रक्रिया हुई शुरू

जिलाधिकारी के. बालाजी ने बरामद मीट को नष्ट करने के लिए एक समिति का गठन किया है। सोमवार को इस समिति में शामिल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एएसपी किठौर, डिप्टी सीवीओ, सहायक नगर आयुक्त और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी फैक्ट्री पहुंचे और मांस को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।

पूर्व मंत्री पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई

पुलिस ने पूर्व मंत्री और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूर्व मंत्री के परिवार के खिलाफ दर्ज पुराने आपराधिक मामलों को भी खंगाला जा रहा है।

कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने के ऐलान से चर्चित हुए

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था। उस समय याकूब ने खुद को आशिक-ए-रसूल घोषित किया था और मेरठ में हाथी पर बैठकर जुलूस निकाला था।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...