Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में लूट के चार शातिर अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में लूट के चार शातिर अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

महराजगंज।  पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही के क्रम में घुघली , कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की कार्यवाही में घुघली थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार नफर शातिर लुटेरों अफरोज अली पुत्र मैनूद्दीन नि.बसहिया बुजुर्ग थाना श्यामदेउरवां ,भोला कुमार गौड़ पुत्र रूदल गौड़ नि.कोटवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, दिग्विजय चौरसिया पुत्र रमेश चौरसिया नि. कोटवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, श्याममोहन यादव पुत्र रामनरायन यादव नि.पूरैना यादव टोला थाना श्यामदेउरवां जिनके सम्बन्ध में थाना घुघली पर मु.अ.सं. 189/22 धारा 394 भादवि पंजीकृत है, को मुखबिर खास की सूचना पर पुरैना खण्डी के पास बगीचे से गिरफ्तार किया गया । 
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये माल की बरामदगी की गयी तथा एक अदद नाजायज कट्टा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस तथा दो अदद नाजायज चाकू व एक अदद मोबाइल फोन व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 191/22 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम , 192/22 आर्म्स अधिनियम व 193/22 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक घुघली मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह व प्रभारी एसओजी मय टीम शिकारपुर के पास रोकथाम जूर्म जरायम के बारे में चर्चा कर रहे थे कि  मुखबिर खास से सूचना मिली की थाना क्षेत्र घुघली में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लूटेरे पूरैना खण्डी बगीचे में बैठ कर फिर से लूट की योजना बना रहे है । इस सूचना पर पुलिस  टीम द्वारा पूरैना खण्डी बगीचे के पास जाकर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
प्र.नि. धर्मेन्द्र सिंह थाना घुघली,प्र.नि. रवि राय थाना कोतवाली ,उ.नि. स्वतंन्त्र कुमार सिंह प्रभारी एसओजी, उ.नि.मनोज कुमार यादव एसओजी ,उ.नि.कमलेश यादव थाना कोतवाली, का. राजीव यादव कोतवाली,का. अभिनव सिंह एसओजी, का. आलोक पाण्डेय एसओजी, का. रामआशीष यादव एसओजी, का. हृदय यादव एसओजी, का. अविनाश यादव थाना घुघली, का.राकेश यादव थाना घुघली शामिल रहे।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...