Breaking News

पुलिस ने एटीएम फ्रॉड के अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का किया खुलासा, असम, दिल्ली, गुजरात, यूपी समेत अन्य शहरों में आरोपियों ने किया खेल

चार आरोपी गिरफ्तार, कई एटीएम, आधार कार्ड और मोबाइल समेत नकदी बरामद

हमीरपुर,   (हि.स.)। पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्तर पर एटीएम फ्रॉड (साइबर क्राइम) करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पकड़े गए चार अभियुक्तों के पास से ढेरों एटीएम, आधार कार्ड और मोबाइल सहित नकदी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह गैंग दिल्ली, मुंबई, असम, गुजरात और उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में रह कर एटीएम फ्रॉड कर चुका है।

गौरतलब है कि कुरारा थाना पुलिस और स्वाट टीम को यह कामयाबी तब हाथ लगी जब पुलिस पतारा रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। पतारा गांव की तरफ दो बाइकों पर छह बाइक सवार आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे। इसी दौरान बाइक स्लिप होने से सभी गिर पड़े। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को अपनी गिरफ्त में ले लिया, जबकि दो शातिर भाग निकले।

पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने गुरुवार को बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में से तीन कमल सिंह, महेश निषाद और हरिश्चंद्र जालौन जनपद के रहने वाले हैं,जबकि एक अभियुक्त कपूर निषाद जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। ये सभी लोग उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुम्बई, असम, गुजरात और अन्य शहरों में जाकर एटीएम फ्रॉड करते थे। इन सबने पब्लिक के साथ ही बैंकों को भी करोड़ों का चूना लगाया है। एटीएम से पैसे निकालते समय यह लोग फ्रॉड करते हुए ट्रांजिक्शन फेल कर देते थे और कस्टमर केयर को कॉल कर दोबारा से खाते में पैसे डलवा लेते थे।

एसपी ने बताया कि यह लोग लगभग सभी बैंकों को अब तक करोड़ों का चूना लगा चुके हैं। गुरुवार को इनके पास से तलाशी के दौरान 15 एटीएम, कई आधार कार्ड और मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके साथियों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है।

Check Also

The Lively Landscape of Trainee Communities

In today’s interconnected world, student communities play a critical function in shaping academic and personal …