Breaking News

पीलीभीत में अलर्ट जारी : शारदा नदी में छोड़ा गया डेढ़ लाख क्यूसेक पानी, बढ़ेगा जलस्तर

सिंचाई विभाग में जारी किया रेड अलर्ट

पीलीभीत। पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के बाद सिंचाई विभाग ने पीलीभीत में अलर्ट जारी कर दिया है और शारदा नदी में बाढ़ आने की संभावना के चलते लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

जनपद की शारदा नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है और शनिवार को सिंचाई विभाग की चेतावनी के बाद बाढ़ आने की संभावना जाहिर की गई। बनबसा बैराज से लगातार शारदा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है और इसके चलते ही शारदा का पानी तहसील कलीनगर व पूरनपुर के गांव बाढ़ की चपेट में है। थाना हजारा के कई गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं और बाढ़ बचाव कार्यों से लोगों को पूरी तरह राहत नहीं मिली। चंदिया हजारा, राहुल नगर और मजदूर बस्ती के साथ ढक्का चाट में बाढ़ का पानी रोजी-रोटी छीन चुका है। ग्रामीण घरों को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इधर, शनिवार को सिंचाई विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए शारदा नदी में डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ना जाने की सलाह दी गई है।

इंसेट बयान – शैलेश कुमार अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड पीलीभीत।
शारदा नदी में कम से कम डेढ़ लाख क्यूसेक पानी आएगा, सभी से अनुरोध किया गया है कि नदी के पानी से दूरी बनाए रखें और ऊंचाई वाली जगह पर रहे।

Check Also

बागपत में नकली पानी की बोतलों पर बुलडोजर चलवाने पर चर्चा में आए थे आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह

बागपत । जिले के जिलाधिकारी रहे जितेंद्र प्रताप सिंह का तबादला कानपुर नगर में हो …