फाइल
खुराफातियों पर गुपचुप तरीके से रखी जा रही नजर
थाना घेरने पर पुलिस ने कर दी 100 लोगों पर कार्रवाई
पूरनपुर-पीलीभीत। अभद्र टिप्पणी के मामले में अधिवक्ता को हिरासत में लेने के बाबजूद कुछ लोगों के उकसाने पर भीड़ ने कोतवाली का घेराव किया था। इस दौरान भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस भीड़ को उकसाने वाले लोगों की पहचान करा रही है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
शनिवार को एक अधिवक्ता ने व्हाट्सएप ग्रुप पर एक अभद्र टिप्पणी कर दी थी। बिना शिकायत के ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभद्र टिप्पणी करने वाले अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया था। इसके बावजूद बताया जा रहा है कुछ खुराफाती लोगों ने भीड़ को उकसाया और कोतवाली पहुंच गए। उसके बाद भीड़ ने कोतवाली का घेराव कर जमकर नारेबाजी की थी।
यही नहीं कोतवाली के अंदर घुसकर पुलिस हिरासत में बैठे अधिवक्ता को हवालात में बिठाने की जिद करने लगे। इसको लेकर काफी देर तक पुलिस और भीड़ के बीच नोकझोंक भी हुई थी। भारी भीड़ इकट्ठी होने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। एफआईआर दर्ज होने और कॉपी मिलने पर भीड़ शांत होकर बमुश्किल वापस चली गई थी। भीड़ को उकसाने वाले और पुलिस के कार्य में बाधा डालने वाले के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। वीडियो के माध्यम से पुलिस हंगामा करने वाले और भीड़ को उकसाने वाले लोगों की पहचान करा रही है। इस मामले में लगभग 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस गुपचुप तरीके से भीड़ को उकसाने वाले लोगों की निगरानी में जुट गई है।
इंसेट बयान- अशोक पाल, निरीक्षक कोतवाली पूरनपुर।
वीडियो के माध्यम से पहचान कराई जा रही है, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भीड़ को उकसाने वालों की भी जानकारी कराई जा रही है।