Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पीलीभीत : बिजली चोरी के मामले को दबा गए विद्युत अधिकारी

पीलीभीत : बिजली चोरी के मामले को दबा गए विद्युत अधिकारी

गांव बहादुरपुर हुक्मी में पकड़े गए थे बिजली चोरी के मामले
छापेमारी की हो रही वीडियो वायरल

बीसलपुर-पीलीभीत। बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने गांव बहादुरपुर हुक्मी में कई घरों से बिजली चोरी पकड़ी, एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के घर पकड़ी गई बिजली चोरी के बाद अधिकारी मामले को दबा गए। मामला पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

बिजली चोरी करने वालों को लेकर बिजली विभाग लगातार सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। आए दिन क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामार अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरी करने वालों के ऊपर नकेल कसी गई। शनिवार को बिजली विभाग की टीम गांव बहादुरपुर हुक्मी में पहुंची और कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जिस व्यक्ति के घर से बिजली चोरी पकड़ी गई वह एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है। मामला रईसजादे का फंसने पर बिजली विभाग के आला अधिकारी मामले को दबाने की फिराक में लगे हुए है।

हालांकि बिजली चोरी के मामले को अधिकारी दबाने में लगे हुए हैं तो वहीं ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में अधिकारियों से फोन पर बात करनी चाही तो फोन उठाना ही बंद कर दिया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध दिखाई दे रही है।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...