फाइल फोटो
पूरनपुर-पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के गांव कढेरचौरा ता0 गजरौला के रहने वाले छत्रपाल सिंह का जसवंतपुर में कृषि भूमि है। छत्रपाल की उस एक एकड़ जमीन पर गन्ने की फसल लहलहा रही थी। विवाद के बाद गन्ने में आग लगाने का मामला सामने आया हैं।
आरोप है चार जून को गुरप्रीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह और जगजीत सिंह निवासी अशोक कॉलोनी ने छत्रपाल की गन्ने की फसल में आग लगा दी। कुछ ही देर में हरी-भरी फसल लपटों के साथ जलने लगी। पिता पुत्र को छत्रपाल के भतीजे ने आग लगाते देखा तो विरोध किया।
इस पर पिता पुत्र फावड़ा लेकर मारपीट पर आमादा हो गए। किसान के भतीजे ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया तो उनके होश उड़ गए। सभी शोर शराबा करते हुए खेत पर पहुंचे और मिट्टी व पानी डालकर बमुश्किल आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसके बावजूद खेत में खड़ी फसल नहीं बच सकी। छत्रपाल ने मामले की शिकायत पूरनपुर कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने इस मामले में गुरप्रीत सिंह और जगजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।