Breaking News
Home / अपराध / पीलीभीत : घर में घुसकर माता-पिता पर डाला तेजाब, जानिए क्या है पूरा मामला

पीलीभीत : घर में घुसकर माता-पिता पर डाला तेजाब, जानिए क्या है पूरा मामला

एसपी ने थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को किया निलंबित, 3 आरोपी गिरफ्तार

पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ के मुकदमें में पीड़िता के बयान दर्ज होने से पहले दवाब बनाने के लिए गांव के ही कुछ लोगों ने सोमवार तड़के पीड़ित युवती के माता-पिता पर तेजाब डाल दिया। इससे वह दोनों बुरी तरह झुलस गए। आनन फानन में दोनो को गंभीर हालत में भोजीपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। घटना सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मौका मुआयना कर लापरवाही पाए जाने पर गजरौला थानाध्यक्ष व सुहास पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है, इसके साथ ही 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।

थाना गजरौला की सुहास पुलिस चौकी के गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों ने पीड़िता के माता-पिता पर तेजाब डाल दिया। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कार्रवाई करते हुए एक एसएचओ व चौकी ईंचार्ज को निलंबित कर दिया है। वहीं तीन आरोपियों को भी दबोचा है। थाना गजरौला में एक नाबालिग से छेड़छाड़ को लेकर गत 6 मई को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पीड़िता के परिजनों पर दवाब बनाने के लिए दबंगो ने सोमवार तड़के घर में सो रहे लड़की के माता व पिता पर तेजाब डाल दिया। इससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। लेकिन दोनों की हालत गंभीर होने पर बरेली के भोजीपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनो का इलाज जारी है। घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोषी पुलिस कर्मीयों पर भी कार्यवाही की जा रही है। पीड़ितों के बेहतर इलाज के लिए मैं स्वयं चिकित्सकों के लगातार संपर्क में हूं।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...