प्रयागराज । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद प्रयागराज में 6,42,477 लाभार्थी किस्तें नियमित रूप से प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से 98 हजार किसान ऐसे हैं, जिनका बैंक में आधार एनपीसीआई से लिंक नहीं है। इसलिए उनकी किस्तों के भुगतान नहीं हो सकेंगे। उन्हें 30 जून तक मौका दिया गया है, तत्पश्चात् वसूली कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।
उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया है कि ऐसे किसान जिनकी किस्तें अज्ञात कारणों से रुकी हुई हैं या 11वीं किस्त का भुगतान नहीं होता है तो वे अपने बैंक से सम्पर्क करके अपने आधार की सीडिंग एनपीसीआई से लिंक के साथ करा लें, किस्तें आने लगेगी। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज में 42 प्रतिशत किसानों द्वारा ई-केवाईसी नहीं किया गया है।
उप कृषि निदेशक ने तहसील वार विवरण देते हुए बताया कि सदर तहसील में 12,200 ने ई-केवाईसी करा लिया और 10,780 ने नहीं कराया है। इसी प्रकार बारा में 45,957 ने कराया 18,456 ने नहीं कराया, हण्डिया में 1,29,767 ने कराया 51,571 नहीं, करछना में 96,597 ने कराया 45,270 ने नहीं, कोरांव में 50,602 ने कराया 19,144 ने नहीं, मेजा में 73,904 ने कराया 30,499 ने नहीं, फूलपुर में 91,623 ने कराया 36,460 ने नहीं, सोरांव में 1,16,050 ने कराया 51,326 ने नहीं कराया। इस प्रकार कुल 3,63,974 ने ई-केवाईसी करा लिया और 2,63,506 ने नहीं कराया है। जिन्हें 30 जून तक एक मौका दिया गया है। यदि इसके बाद भी ई-केवाईसी नहीं कराया तो उन्हें अपात्र मानते हुए वसूली की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।