Breaking News
Home / अपराध / पिता की पत्नी बनकर बेटी ले रही थी पेंशन का लाभ, जब हुआ खुलासा तो…

पिता की पत्नी बनकर बेटी ले रही थी पेंशन का लाभ, जब हुआ खुलासा तो…

एटा (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के एटा में शातिर बेटी अपने पिता की मृत्यु के बाद सालों तक उनकी पेंशन के रुपयों से मौज करती रही। जब जिला प्रशासन ने मामले की जांच की तब लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला कूंचादायम खां मोहल्ला का है।

यहां रहने वाले विजारत उल्ला खां 30 नवंबर 1987 को लेखपाल के पद से रिटायर हुए थे। इस दौरान कुछ साल बाद उल्ला खां की बेगम साविया का निधन हो गया। फिर 2 जनवरी 2013 को विजारत का भी निधन हो गया। लेकिन उनकी बेटी मोहसिना परवेज पत्नी फारूख ने पेंशन प्रपत्रों में खुद को विजारत की बेगम दिखाकर उनकी पेंशन लेना शुरू कर दी। 10 साल तक किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन झूठ ज्यादा कभी न कभी पकड़ा ही जाता है। मोहसिना के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। मामला उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के संज्ञान में आया। जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच का आदेश दिया।

जांच में पाया गया कि मोहसिना ने पेंशन प्रपत्रों में साविया बेगम बनकर शायकीय धन का दुरूपयोग किया है। उपरोक्त मामले में पुलिस ने मोहसिना के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। महिला लंबे समय से फरार चल रही थी, जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

शराब के विवाद में युवक की हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानिए क्या था पूरा मामला

बलिया  (हि.स.)। रेवती थाना क्षेत्र के मून छपरा गांव में बुधवार देर शाम शराब पीने ...