-शनिवार को महिला के शव को रखकर हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन प्रदर्शन के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा।
-बिना रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल का संचालन करने पर स्वास्थ्य महकमे ने की कार्रवाई।
पलिया की दुधवा रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल को स्वास्थ्य महकमे की टीम ने सीज कर दिया।
पलियाकलां-खीरी। महिला की मौत में हुए हंगामे के बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट हॉस्पिटलों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने एक पैथोलॉजी व दो हॉस्पिटल को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने नोटिस चस्पा करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल से चलाए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा टीम ने अन्य भी कई हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
गुरुवार को पटिहन गजरौला निवासी सोनू कुमार ने प्रसव के लिए अपनी पत्नी को दुधवा रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। शुक्रवार को अचानक महिला की हालत गंभीर हो गई थी जिसके बाद उसे जिले के लिए रेफर कर दिया गया था। लेकिन रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया था। महिला की मौत के बाद उसके पति ने हॉस्पिटल के डॉक्टर व एक नर्स पर गलत दबा दिए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। शनिवार को मृतका के परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने शव रखकर धरना प्रदर्शन किया था। करीब तीन घंटे बाद तक चले धरना प्रदर्शन को पुलिस के समझाने के बाद समाप्त किया गया था। रविवार को हरकत में आई स्वास्थ्य महकमे की टीम ने प्राइवेट हॉस्पिटलों पर छापा मारा इस दौरान टीम में हॉस्पिटल के मानक चेक किए जिसमें एक पैथोलॉजी व दो हॉस्पिटल अधूरे मानक के चलते पाए गए जिन्हें सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
चस्पा किए गए नोटिस में हॉस्पिटल को बिना पंजीकृत किए चलाए जाने की बात कही गई है। उधर रविवार की सुबह करीब 24 घंटे बाद मृतक महिला के शव का पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम और भी प्राइवेट हॉस्पिटलों पर पहुंची थी।