Breaking News

पत्नी की हत्या करने के लिए पिस्टल लेकर घूम रहा था, जब जीआरपी ने धर लिया तो…

मैनपुरी (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रेलवे स्टेशन पर रात चेकिंग के दौरान जीआरपी ने एक युवक को हिरासत में लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ करने युवक ने बताया कि वह करहल क्षेत्र का रहने वाला है। जीआरपी थाने में आरोपी के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी न्यायालय में पेश किया गया।

थानाध्यक्ष जीआरपी शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर सर्तकता बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन पर टीम रात को संदिग्ध लोगों की तलाशी ले रही है। रात को प्लेटफार्म नंबर एक के पास एक संदिग्ध युवक देखा गया। उससे पुलिसकर्मी ने वहां खड़ा होने की वजह पूछी। पुलिस को देखकर वह सकपका कर भागने लगा।

-पिस्टल और कारतूस बरामद
इस पर उसे पकड़ा गया। उसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना नाम राजवीर निवासी गांव रतिभानपुर थाना करहल बताया। आरोपी के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।

– पत्नी से चल रहा है विवाद
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी राजवीर से पिस्टल रखने को लेकर वजह पूछी गई। इस पर उसने बताया कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में चल रहा है। इस कारण से वह तनाव में रहता है। पत्नी की हत्या करना चाहता था। इसलिए पिस्टल लेकर चलता है।

Check Also

यूपी में बड़ा एक्शन : श्रावस्ती के सीएमओ डाॅ. अजय प्रताप सिंह निलम्बित, सुलतानपुर सीएमओ की होगी …

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अनियमितता के आरोप में मुख्य …