Breaking News

पत्नी की बेइज्जती का बदला लेने के लिए युवक ने की थी पूर्व बैंक अधिकारी की हत्या

– खाना बनाने वाली महिला को बनाना चाहता था हवस का शिकार

झांसी (हि. स.)। चार दिन पहले रक्सा थाना क्षेत्र में हुए रिटायर्ड बैंक अधिकारी शंकर लाल कुशवाहा की हत्या का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। शंकरलाल की हत्या उसके करीबी ने ही अपनी पत्नी पर बुरी नीयत रखने के चलते की थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने सीओ सदर स्नेहा तिवारी के साथ मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 जून को ग्राम डेली में शंकरलाल कुशवाहा की लाश उसी के ताला बंद मकान में मिली थी। जांच में सामने आया कि शंकर दीनदयाल नगर के रहने वाले यासीन को जमीन आदि के काम दिए थे। वहीं, उसकी मदद के लिए यासीन ने अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए शंकरलाल के घर भेजना शुरू कर दिया था।

शंकरलाल यासीन की पत्नी पर बुरी नीयत रखने लगा था। कुछ दिन पूर्व उसने उसकी पत्नी से बदसलूकी की दी थी। इसकी जानकारी होने पर वह उससे से बदला लेना चाहता था। इसी के चलते यासीन ने पत्थर पटककर शंकरलाल की हत्या कर दी थी। रक्सा थानाध्यक्ष अरुण तिवारी व स्वाट प्रभारी केबी सिंह ने यासीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Check Also

Marina Bay Sands On Line Casino”

3 Casinos In Singapore Entry Fee, Rules 2024 Content Travel In Your Tap Marina Bay …