Breaking News

पति व बच्चो को छोड़ पत्नी पांचवें प्रेमी संग फरार, पति पोस्टर लेकर ढूंढने में लगा


आजमगढ़। अहरौला थाना अंतर्गत चकब्राभानी गांव निवासी अनिल राजभर जो अपने परिवार का पालन पोषण करने हेतु चंडीगढ़ के लिए गया हुआ था वही रीना नाम की युवती से हुई थी मुलाकात,धीरे-धीरे इश्क बाजी में मामला आगे बढ़ गया वही रीना शादी करने के लिए तैयार हो गई और कुछ महीने बाद दोनों लोग विंध्याचल मंदिर में आकर शादी किए,बताया जा रहा है कि अनिल राजभर शादी करने के बाद पत्नी रीना को अपने गांव लेकर आ गया,9 साल जीवन व्यतीत करने के बाद रीना को तीन बच्चे पैदा हुए,पहली पुत्री उजाला चार वर्ष बाकी दो पुत्र जुड़वा जन्मे जो अभी 2 वर्ष के बताए जा रहे पति अनिल राजभर अपने पत्नी के ऊपर आरोप लगाते हुए पूरी सच्चाई से बताते हुए पत्नी की पूरी सच्चाई का व्योरा बताया की वह झांसा देकर लोगों से शादी कर लेती है और 1 साल 2 साल 3 साल 9 साल रहकर छोड़कर चली जाती है।

इस बार भी पत्नी शादी के 9 साल बीत जाने बाद पत्नी बोली थी कि मेरे कई फ्रेंड है लेकिन हमने सब फ्रेन्डो को छोड़ दिया है अब तुम्हारे साथ जीवन व्यतीत करना है जबकि पत्नी रानी राजभर ने ऐसे कई आशिक का घर बर्बाद कर दिया पीडि़त पति द्वारा आपबीती घटना को बताते हुए यह बताया कि शादी के 9 साल बीत जाने के बाद पत्नी किसी आशिक से फोन पर रोजाना बातचीत करती थी जहां हम रोजी रोटी कमाने के लिए फूलपुर में काम करते है एक दिन घर पहुंचा तो पत्नी को मोबाइल पर किसी आशिक से बात करते हुए पकड़ा तो पत्नी से पूछा तो पत्नी रानी राजभर सच्चाई बताने से ताल मटोल कर दिया और उसके बाद पत्नी रानी राजभर 3/7/2023 को रात लगभग 8रू00 बजे किसी आशिक से फोन पर बातचीत करते हुए शौच के लिए बाहर गई और उसी समय पति फूलपुर से काम करके घर वापस पहुंचा तो 3 मासूम बच्चों से पूछा तो की मां कहां गई है बच्चों ने पिता को जवाब दिया की मम्मी शौच के लिए बाहर गई हुई हैं लेकिन घंटो बीत जाने के बाद पत्नी घर वापस नहीं लौटी तो मै काफी चिंतित परेशान होकर खोज बीन करने के लगा पत्नी नहीं मिली तो इसकी सूचना अहरौला थाना पुलिस प्रशासन को दी जहा गुमशुदा होने की तहरीर 4/7/2023 दे दिया गया था लेकिन महीना बीत जाने के बाद अभी तक अहरौला थाने की पुलिस प्रशासन को तलाश करने में कोई कामयाबी नहीं मिली है.

अब इस घटना के बाद इलाके में एक तरफ पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और पाकिस्तान गई अंजू की कहानी के तर्ज पर चंडीगढ़ से आई रीना अपने पांचवें प्रेमी के संग फरार होने का मामला सुर्खियों में बना है और इसमें हैरत इस बात पर जताई जा रही है की अन्य पतियों के साथ जिस तरह से उसने अपना पहचान छुपा रखा था इस बार भी उसने अपना आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड छोड़कर एक नई पहचान बनाते हुए पांचवें प्रेमी संघ फरार हो गई हैं।

Check Also

रावण संहिता में बताए गए हैं धन प्राप्ति के उपाय, जिनको करके मिलेगा धन की कमी से छुटकारा

अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले …