Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पति को लूटकर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, सीसीटीवी में कैद हुआ ये नजारा

पति को लूटकर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, सीसीटीवी में कैद हुआ ये नजारा

संभल जिले में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद दुल्हन ससुराल में रह रही थी. उसने परिवार को खाना-दूध में नशीली गोलियां डालकर दे दी और घर में रखे लाखों के जेवर व कैश लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. सुबह जब परिवार को होश आया तो आलमारी खुली थी. गहने और कैश गायब थे. बालकनी से बंधी हुई साड़ी बाहर लटकी हुई थी.

मामला संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के हल्लू सराय का है. हल्लू सराय निवासी अंकुश ठाकुर की शादी 4 महीने मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली मनीषा से हुयी थी. आरोप है कि मनीषा शिवपुरी के ही एक युवक से प्रेम करती थी. शादी के बाद से वो पति से छुटकारा पाना चाहती थी. बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात में उसने प्रेमी के साथ भागने का प्लान बनाया.

उसका प्रेमी भी उसे ले जाने आ गया. दुल्हन ने पूरे परिवार को खाने के बाद बड़े प्यार से दूध परोसा. दूध में उसने नशे की गोलियां डाल दी थी जिससे पूरा परिवार दूध पीकर बेहोश हो गया. आरोप है कि दुल्हन ने आलमारी खोली और उसमें रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और करीब 70 हजार रुपए कैश लेकर फर्स्ट फ्लोर पर स्थित अपने कमरे की बालकनी से साड़ी बांधकर सरककर नीचे आ गई.

अंकुश और उसके परिवार वालों का जब नशा उतरा तो उन्होंने देखा कि आलमारी खुली है. कपड़े बिखरे हैं. सारे जेवर और कैश गायब हैं. जब परिजनों ने बहू को तलाशा तो वो कहीं नजर नहीं आई. देखा कि बालकनी में साड़ी लटकी हुई है. परिजनों ने आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो पोटली लिए वो प्रेमी के साथ जाती दिखी.

उसका प्रेमी कुछ दूरी पर आगे चलने लगा और वो पीछे-पीछे जाने लगी. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो वो प्रेमी हर्ष के साथ जाती हुई नजर आई. परिजनों का कहना है कि शिवपुरी का रहने वाला हर्ष शर्मा सीसीटीवी में दिख रहा है जो मनीषा का प्रेमी है. परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...