Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पटरी पर लौटी रद 16 ट्रेनें, टिकट बुक कराने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

पटरी पर लौटी रद 16 ट्रेनें, टिकट बुक कराने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में हो रहे प्रदर्शन के कारण करीब 16 ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया था। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली को आने जाने वाली करीब 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। जो, अब बहाल हो चुकी है। ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी है। करीब 10 दिनों तक ट्रेनों के निरस्त रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जननायक, शहीद एक्सप्रेस समेत सभी रद्द ट्रेनों के चलने से यात्रियों को खासी राहत मिली है।

ट्रेनें चलने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी
पिछले 10 दिनों से ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। यात्रियों को ट्रेनों को छोड़कर बसों की सेवा लेनी पड़ी। लेकिन ट्रेनों के संचालन की स्थिति सामान्य होने से अब ट्रेनों में सीटों को लेकर आपाधापी मच रही है। सीटों के लिए यात्रियों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है। ट्रेनें रद होने से इन 10 दिनों में रेलवे को करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व की हानि हुई। लेकिन अब ट्रेनों के पटरी पर दौड़ने से राजस्व में भी बढ़ोतरी होना शुरू हो गई।

बिहार और रांची में मच रहा था बवाल

अग्निपथ के विरोध में बिहार और रांची में सबसे ज्यादा उपद्रव मचा। युवाओं द्वारा कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। जिससे रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा। यहीं कारण रहा कि रेलवे को उपद्रव वाले मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों को रद करना पड़ा।

यह ट्रेनें हुई थी रद्द

-04600 सहारनपुर-नई दिल्ली इंटर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस

-04404 सहारनपुर-दिल्ली मैमो स्पेशल

-22355 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस

-04402 सहारनपुर-दिल्ली डीएमयू पैसेंजर

-12317 सियालदाह-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस

-15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस

-13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस

-15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

-04403 दिल्ली-सहारनपुर

-14673 जय नगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस

-04460 सहारनपुर-नई दिल्ली मैमो पैसेंजर

-04401 दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू

-15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस

-14646 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस

-15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

-12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस

रेलवे स्टेशन अधीक्षक एके त्यागी का कहना है कि अग्निपथ योजना को लेकर चल रही हिंसा को लेकर करीब 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। ज्यादातर ट्रेनें बिहार जाने वाली थी। मामला शांत होने के बाद सभी ट्रेनों को सुचारु कर दिया गया है। यात्रियों को काफी आराम मिला है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...