सीतापुर। क्राइम ब्रांच व थाना महोली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए इन घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के मास्टर माइंड सहित कुल 10 शातिर डकैत, लुटेरे, नकबजन को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक लाख बारह हजार रुपये नकद, जेवरात 1.4 किलो ग्राम चांदी के गहने, 20 ग्राम सोना के जेवरात, दो अदद बटुका पीली धातु व घटना कारित करने हेतु प्रयुक्त एक लोहे की सरिया, एक पेचकस, एक प्लास, 02 चार पहिया वाहन (ब्रेजा व एटीयोस), 10 अदद मोबाइल फोन समेत भारी संख्या में अवैध असलहे व कारतूसे बरामद हुई। बताया गया कि अभियुक्तो का एक संगठित गिरोह है, जिसके सदस्य जनपद सीतापुर तथा आस-पास के जनपद लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अमेठी व लखीमपुर खीरी, रायबरेली मे चार पहिया वाहनो से रात्रि मे घूम-घूम कर रैकी कर घरो मे चोरी करते है, जिसका सरगना हारुन पुत्र बसीर है।
हारुन के कहने पर ही गैंग के सदस्य बरामद चार पहिया वाहन ब्रेजा व एटीयोस से अलग-अलग जगहो पर अलग-अलग टीम बनाकर चोरी करते है। गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर रैकी किये गये गांव के पास वाहन मे ड्राइवर छोडकर अन्य सभी सदस्य चोरी करके इन्ही गाडि़यो से वापस चले जाते हैं। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में थाना महोली, कमलापुर, लहरपुर, रेउसा आदि क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।
महोली कोतवाली क्षेत्र के दो घरों में चोरी
महोली-सीतापुर। जहां महोली पुलिस डकैतों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं बीती रात बेखौफ चोरों दो अलग-अलग गांवों में दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपयों की नकदी व कीमती जेवरात उड़ाकर सनसनी मचा खाकी को चुनौती दे डाली। चवाबेंगमपुर गांव के रामकिशोर मिश्र पुत्र श्रीराम मिश्र ने बताया मंगलवार की रात चोर दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने घर के चार दरवाजों को तोंड दिया। सेफ व बक्शों का ताला तोड़कर उसमें रखे 1 लाख 18 हजार कैश, पांच लाख के कीमती आभूषण व अन्य सामान उठा ले गए। वारदात के समय परिवारीजन छत पर सोंए हुए थे। चोरों ने जीने की कुंडी बंद कर दी। रात के समय किसी को चोरी की भनक तक नही लगी। वहीं कारीपाकर गांव के नीरज पुत्र दयाशंकर परिवार के साथ छत पर सोए हुए थे। रात में चोर पीछे से घर में घुस गए और तीन कमरों का ताला तोड़ कमरों में रखी सेफ, बक्शा व बेड से 45500 रुपये समेत पांच लाख रुपये के कीमती जेवरात चोरी कर लिए। परिजनों को सुबह घर में चोरी होने की जानकारी हुई। उन्होंने इसकी सूचना महोली पुलिस को दी।