Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / पंजाब की ओर यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें, सफर से पहले देख लें रूट

पंजाब की ओर यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें, सफर से पहले देख लें रूट

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की ओर से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, मुजफ्फरपुर के रास्ते पंजाब की ओर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस वे हमसफ़र एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। बताया जा रहा है कि पंजाब के खन्ना स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर एक्सप्रेस व 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

ट्रेन के बदले मार्ग से चलने से उत्तर बिहार से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि जयनगर-अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस 12 व 14 अगस्त को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन सानेहवाल-चंडीगढ़ मार्ग से चलेगी। जबकि, शहीद एक्सप्रेस 13 अगस्त को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन राजपुरा, धूरी, लुधियाना के रास्ते चलेगी।

दौरान लुधियाना के पास स्थित खन्ना स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। बताते चले कि उक्त ट्रेनों में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली समेत अन्य जिलों के यात्री बड़ी संख्या मे सफर करते है। ट्रेन के बदले मार्ग से चलने से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...