Noida News : गुरुवार 10 मार्च को मतगणना होगी। नोएडा में मतगणना सब्जी मंडी में होगी। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है। इसके अलावा नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी गाइडलाइन जारी की है। गुरुवार को नोएडा के कुछ मार्ग बंद रहेंगे। जहां से किसी भी वाहन को एंटी नहीं मिलेगी।
इन रास्तों का इस्तेमाल ना करें
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार मतगणना के समय फूल मंडी परिसर की बाउंड्री से लगी चारों सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान कुलेसरा से फेस-टू नोएडा की ओर आने वाले वाहन हिंडन पुल से आगे एसएससी कंपनी तिराहे से बाये मुड़कर, सैफकोन ही ग्रेटर कंपनी तिराहा से दाहिने मुड़कर बी-ब्लॉक सेक्टर-88 चौराहे से होते हुए लावा कंपनी तिराहा और अन्य संपर्क मार्गों से डीएससी मार्ग पर आकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इन रास्तों का कर सकते है इस्तेमाल
गेझा तिराहे से सूरजपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन गेजा तिराहे से दाहिने मुड़कर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। फूल मंडी तिराहे ओर आने वाले से सेक्टर-88 की ओर जाने वाले मार्ग आगे एसएससी पूर्णता बंद रहेगा। इस मार्ग से जाने वाला यातायात थाना फेस-2 तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
यहां मिलेगी एंट्री
मतगणना के दौरान मंडी गेट फूल गेट नंबर-1 बंद रहेगा। गेट नंबर-2 से मतगणना अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी का प्रवेश रहेगा। गेट नंबर-3 बंद रहेगा। गेट-4 से वरिष्ठ अधिकारीगण प्रवेश रहेगा। गेट नंबर-5 से प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और एजेंट का पैदल प्रवेश रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की
प्रत्याशी या पार्टी एजेंट अपने वाहनों को एसएमसी कंपनी के सामने पक्की पार्किंग में खड़ा कर, फूल मंडी गेट नंबर-5 से पैदल प्रवेश कर सकेंगे। मीडियाकर्मी फूल मंडी गेट नंबर-2 से अंदर ब्लॉक-ए के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे। मतगणना अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी फूल मंडी गेट नंबर के अंदर ब्लॉक बी, सी, डी के सामने मतगणना स्थल फूल मंडी फेज-2 के आसपास यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है।