नोएडा के अट्टा बाजार की ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के जेवर दिनदहाड़े चोरी किए गए। वारदात CCTV में कैद होती है। दो बदमाश बहन की शादी की ज्वेलरी लेने के बहाने दुकान में आते हैं। दुकान के मालिक और उनकी बेटी को नए पैटर्न की ज्वेलरी दिखाने के लिए कहकर गुमराह करते हैं। इसके बाद एक शख्स जोकि CCTV में टोपी लगाए हुए दिख रहा है। वो शर्ट में डिब्बा छिपाकर शोरूम से बाहर निकल जाता है। अब फुटेज की मदद से पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है।
दुकान में आते ही बदमाश बोले-नए पैटर्न के जेवर चाहिए
सुदीप अट्टा बाजार में अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर कामाख्या ज्वेलरी शोरूम चलाते हैं। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उनकी दुकान के अंदर दो शख्स आते हैं। एक गमछा से बार-बार अपना चेहरा छिपा रहा था। जबकि दूसरा टोपी लगाकर अपना चेहरा को CCTV से बचा रहा था। उन्होंने सुदीप को बताया कि उनकी बहन की शादी है। कुछ नए पैटर्न के जेवर खरीदने हैं। कहा कि 4 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं। सुदीप और उनकी एक बेटी मिलकर दोनों को जेवर दिखाने लगे। इसी दौरान एक बदमाश शो केस में रखे एक जेवर के डिब्बे को उठाता है।
यूपी के सभी थानों को भेजी फुटेज
उसको अपनी शर्ट के अंदर छिपाता है। फिर धीरे से दुकान के बाहर निकल जाता है। जबकि दूसरा साथी दुकान में ही मौजूद रहता है। अचानक वो पीछे मुड़कर देखता है। फिर अपने साथी को देखने के बहाने वो भी दुकान से निकल जाता है।
बदमाशों के जाने के बाद दुकान मालिक को वारदात का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आभूषण कारोबारी ने बताया कि जैसे ही उसका ध्यान कहीं और चला गया, तभी बदमाशों ने 20 लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। उन्हें भी पूरी घटना CCTV देखने के बाद ही पता चली। अब पुलिस ने यूपी के सभी थानों में ये फुटेज भेजी है। ताकि बदमाशों की पहचान कराई जा सके।