व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को किया निर्देशित
ओयल-खीरी। सूबे के उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के 4 सितम्बर रविवार को जनपद दौरे का रोटर जारी होते ही एकाएक स्वास्थ्य महकमे में मानों भूचाल सा आ गया। मुख्य चिकित्साधिकारी से लेकर पूरा स्वास्थ्य महकमा विभाग की खामियां दूर करने में जुट गया है।
ऐसा ही नजारा एमसीएच विंग ओयल स्थित जिला अस्पताल में देखने को मिला। जहां सुबह से ही साफ-सफाई की व्यवस्था चलती रही। समस्त स्टाफ कोरम पूरा करने में व्यस्त रहा। इतना ही नहीं दोपहर करीब तीन बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अरुणेंद्र त्रिपाठी, एमसीएमओ डॉ0 बीसी पंथ, एमसीएमओ डॉ अश्वनी औचाक निरीक्षण करने ट्रामा सेंटर ओयल पहुॅचे।
जहां ट्रामा सेंटर को साफ रखने को निर्देशित किया। इसके पश्चात सीएमओ टीम सहित जिला अस्पताल की एमरजेंसी पहुॅचे। जहां उन्होंने एमरजेंसी टेबल पर गंदगी देख खासे नाराज दिखे। इसके साथ ही दवाइयां रखने की अल्मारी टूटी और उसमें दवा का रखरखाव देख एमसीएमओ ने नाराजगी जताई। एमसीएच परिषर में जगह-जगह गंदगी व पेय जल टंकी के पास मेट न पड़ी होने के चलते सीएमओ व एसीएमओ ने नाराजगी जताते हुए तत्काल व्यवस्था के दुरुस्त करने को निर्देशित किया।