Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / निघासन-खीरी : वर्तमान खैरीगढ़ प्रधान समेत चौतीस लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस भेजा गया

निघासन-खीरी : वर्तमान खैरीगढ़ प्रधान समेत चौतीस लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस भेजा गया

निघासन-खीरी। शासन द्वारा सरकारी जमीनों से अतिक्रमण खाली कराने को दिए गए निर्देश के बाद मझगई रेंज के ऊधौनगर में वन विभाग की जमीन पर वर्तमान खैरीगढ़ प्रधान समेत चौतीस लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस भेजा गया है। जिसमें ऊधौनगर गांव भी शामिल है। नोटिस मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

मझगईं रेंज के प्रभारी रेंज अधिकारी सुभाष वर्मा ने बताया कि सुहेली बैराज के पूरब की ओर वन विभाग करीब डेढ सौ एकड़ जमीन है। उस जमीन पर ही ऊधौनगर गांव अवैद्य रूप से बसा है। इसके साथ आस पास की वन विभाग की जमीन खैरीगढ़ के वर्तमान प्रधान सुखदेव सिंह ने करीब पंद्रह एकड़ , लखवीर सिंह ने करीब तेरह एकड़ से अधिक, जमीन हथिया कर खेती कर रहे हैं। इसके साथ अशोक, श्रीराम , सुक्खा सिंह, कन्हैया, गुरमुख सिंह, हीरालाल समेत चौतीस लोस लोग वन विभाग की जमीन पर अवैद्य तरीके से काबिज हैं। सरकार की ओर से यह सारी जमीन खाली कराने के निर्देश मिल चुके हैं। इसके बाद सभी अतिक्रमण कारियों को नोटिश तामील करा दी गई है।

इसके साथ ही सभी की सूची ऊधौनगर प्राइमरी स्कूल में चस्पा कर सभी लोगों को जमीन खाली करने की चेतावनी दी गई है। जो निर्धारित समय पर जमीन नहीं खाली करने की दशा में फसल जोत कर पौधारोपण करा दिया जाएगा। वन विभाग द्वारा की जा रही इस कार्यवाही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Check Also

गुस्से में पति का कान काट लहूलुहान करना महिला को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के सुल्तानपुरी से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया ...