Breaking News

नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद का उप चुनाव, 17 को मतदान व जानिए कब होगी मतगणना

प्रतापगढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय सभागार में नगर पालिका परिषद बेल्हा के रिक्त अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के सम्बन्ध में बुधवार को शाम पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति होगी, चार दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी, छह दिसम्बर को नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन, 17 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान एवं 19 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना होगी।

नगर पालिका परिषद बेल्हा में 25 वार्ड, 38 मतदान केन्द्र, 110 मतदान स्थल व मतदाताओं की कुल संख्या 111119 है जिसमें पुरूष मतदाता 58459 व महिला मतदाता की संख्या 52660 है। मतदान के लिए तीन जोन व 6 सेक्टर है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, अभ्यर्थन वापस लेने, प्रतीक आवंटन की कार्यवाही न्यायालय उप जिलाधिकारी न्यायिक तहसील सदर में होगी। पोलिंग पार्टियों को राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ से रवाना किया जायेगा तथा मतपेटी को राजकीय इण्टर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा व मतगणना राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में की जायेगी।

नगर पालिका परिषद बेल्हा के उप निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र पाल उपजिलाधिकारी न्यायिक तहसील सदर तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में मनीष केसरवानी सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग व डा0 अशोक कुमार वर्मा पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को बनाया गया है। नगरीय निकाय उप निर्वाचन के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर सभी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कार्यवाही की जायेगी। नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष हेतु पद की आरक्षण श्रेणी अनारक्षित है।

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद बेल्हा के रिक्त अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कड़े इन्तजाम किये गये है। निर्वाचन में बाधा उत्पन्न कराने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित करके कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इन्तजाम रहेगें।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …