Breaking News
Home / अपराध / नकली आई कार्ड से गुवाहाटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो फर्जी टीटीई पकड़े, इस तरह करते थे खेल

नकली आई कार्ड से गुवाहाटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो फर्जी टीटीई पकड़े, इस तरह करते थे खेल

-शाहजहांपुर निवासी युवकों ने खुद टीटीई बताते हुए दिखाया था फर्जी आईकार्ड

मुरादाबाद,  (हि.स.)। अवध-असम एक्सप्रेस में सोमवार को दो फर्जी आरोपित टीटीई को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपित फर्जी टीटीई शाहजहांपुर जनपद के गदियारा के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपित टीटीइ फर्जी रेलवे आई कार्ड से ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे थे। दोनों फर्जी टीटीई को मुरादाबाद जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।

डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच बी-टू में दो युवक सफर कर रहे थे। जिसमें एक सचिन श्रीवास्तव ने टीटीई का परिचय दिया। दूसरे युवक रितिक सोनी को साथी बताया। कोच में चेकिंग कर रहे टीटीई राकेश कुमार ने उनसे आई कार्ड मांगा। टीटीआई के अनुसार कार्ड में कई खामियां थीं। रेलवे बोर्ड केन्द्रीय रेल मंत्रालय समेत चीजें कार्ड में थीं। दोनों ने खुद को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से जुड़ा बताया। उनके फर्जी होने पर टीटीआई ने कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। सूचना से मुरादाबाद में दोनों को जीआरपी ने पकड़ लिया और थाने ले आई।

सीआईटी विजयनंत शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों फर्जी आरोपित टीटीई को राजकीय रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...