Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ध्यान दें ! रेलवे ने कैंसिल की 6 ट्रेनें, जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनें सितंबी में रहेंगी कैंसिल, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

ध्यान दें ! रेलवे ने कैंसिल की 6 ट्रेनें, जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनें सितंबी में रहेंगी कैंसिल, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

गोरखपुर से चलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे कैंसिल कर दिया है। NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, उत्तर रेलवे के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनस का काम चल रहा है। जिसकी वजह से जम्मूतवी जाने वाली कई गाड़ियां कैंसिल कर दी गई है। साथ ही कुछ गाड़ियों को रि-शिड्यूलिंग भी किया गया है।

यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • जम्मूतवी से 9 सितम्बर को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • बरौनी से 11 सितम्बर को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • जम्मूतवी से 11 सितम्बर को चलने वाली 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • काठगोदाम से 13 सितम्बर को चलने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • गोरखपुर से 12 सितम्बर को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • जम्मूतवी से 13 सितम्बर को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

इस ट्रेन की हुई रि-शिड्यूलिंग

  • कामाख्या से 11 सितम्बर को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...