ट्रेनों में सफर करने वाले हजारों रेल यात्रियों के लिए एक बहुत ही शानदार खबर आ रही है. भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 9 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 18 ट्रेनों में द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधाएं शुरू करने का फैसला किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन 9 जोड़ी ट्रेनों में द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधाएं शुरू की जा रही हैं, जिसके बाद अनारक्षित टिकट वाले यात्री भी इन डिब्बों में सफर कर सकेंगे.
इन ट्रेनों में शुरू होंगी अनारक्षित श्रेणी की सेवाएं
1. गाड़ी संख्या- 14703/04, जैलसमेर-लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन में दिनांक 14 दिसंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
2. गाड़ी संख्या- 19735/36, जयपुर-मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन में दिनांक 18 दिसंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
3. गाड़ी संख्या- 04701/02, बठिण्डा-लालगढ़-बठिण्डा ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
4. गाड़ी संख्या- 04753/54, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
5. गाड़ी संख्या- 04755/56, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
6. गाड़ी संख्या- 04835/36, हिसार-रेवाड़ी-हिसार ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
7. गाड़ी संख्या- 14737/38, भिवानी-तिलकब्रिज-भिवानी ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
8. गाड़ी संख्या- 14823/24, जोधपुर-रेवाड़ी-जोधपुर ट्रेन में दिनांक 16 दिसंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
9. गाड़ी संख्या- 19327/28, रतलाम-उदयपुर सिटी-रतलाम ट्रेन में दिनांक 05 दिसंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.