Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ध्यान दें ! अब नहीं लेट होंगी ट्रेनें, ऐशबाग से मानक नगर के बीच अतिरिक्त लूप लाइन तैयार

ध्यान दें ! अब नहीं लेट होंगी ट्रेनें, ऐशबाग से मानक नगर के बीच अतिरिक्त लूप लाइन तैयार

लखनऊ । उत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के मानक नगर रेलवे स्टेशन पर नाॅन- इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा कर लिया है। इंटरलॉकिंग पूरी होने के चलते ऐशबाग से मानकनगर के बीच अतिरिक्त लूप लाइन तैयार हो गई है। इससे आउटर पर अब ट्रेनें लेट नहीं होंगी।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने मानक नगर रेलवे स्टेशन पर नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा कर लिया है। इंटरलॉकिंग के चलते कई रद्द ट्रेनें शनिवार से बहाल हो गईं हैं। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की भीड़ होने के चलते कानपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों को अमौसी व पिपरसंड स्टेशन पर रोकना पड़ता था। प्लेटफाॅर्म खाली नहीं रहने से ट्रेनें आउटर पर लेट हो जाती थीं। इससे यात्रियों को परेशानी होती थी।

लखनऊ के मानक नगर रेलवे स्टेशन पर आवागमन के लिए के लिए लूप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। लूप लाइन तैयार होने से ट्रेनों के संचालन को रफ्तार मिलेगी और आउटर पर ट्रेनें लेट नहीं होंगी। मानक नगर रेलवे स्टेशन के रास्ते ट्रेनों को सीधे गुजारा जा सकेगा। फिलहाल मानक नगर स्टेशन पर एक नया फुटओवर ब्रिज बनाया गया है। प्लेटफॉर्म नम्बर दो व तीन की लम्बाई बढ़ाई गई है। साथ ही चार नम्बर का नया प्लेटफाॅर्म भी बनाया गया है।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि मानक नगर रेलवे स्टेशन से करीब 60 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है। इसमें मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। मानक नगर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा होने के चलते ऐशबाग से मानक नगर के बीच अब अतिरिक्त लूप लाइन की सुविधा मिलेगी। इससे ट्रेनों के संचालन को और रफ्तार मिलेगी।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...