Breaking News
Home / बड़ी खबर / देश / ध्यान दें ! अब डोभी स्टेेशन पर भी रुकेगी सुहेलदेव एक्सप्रेस, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

ध्यान दें ! अब डोभी स्टेेशन पर भी रुकेगी सुहेलदेव एक्सप्रेस, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली । रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाजीपुर और आनन्द विहार के बीच चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस को अगले छह माह के लिए डोभी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 22419/22420 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव एक्सप्रेस को 14 सितंबर से छह माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए डोभी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

रेलगाड़ी संख्या 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस सांय 06.18 बजे, जबकि इसकी वापसी सेवा रेलगाड़ी संख्या 22420 आनन्द विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस सुबह 08.13 बजे डोभी स्टेशन पर रूकेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा।

Check Also

Weather News : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर…

IMD भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 25 सितंबर से वापस जाना शुरू ...