Breaking News

दो बेटियों संग मां ने लगा ली फांसी, कमरे में इस हालत में मिले तीनों के शव

एटा (ईएमएस)। यूपी के एटा जिले में एम मां ने अपनी दो बे‎टियों संग सामूहिक आत्महत्या कर ली है। मां और दो बेटियों के शव कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते हुए ‎मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पु‎लिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मां और बेटियों की मौत की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया वहीं एक ही घर में एक साथ तीन-तीन मौतों से गांव का हर कोई व्य‎‎क्ति सिहर उठा है। ‎मिली जानकारी के अनुसार मामला जनपद एटा के थाना निधौली कलां क्षेत्र के मील गढ़ी गांव का है जहां दोपहर के समय मां और दो बेटियों के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना ने सबको झकझोर कर रख दिया। नरेंद्र यादव की पत्नी अनुराधा और उनकी दो बेटियां संध्या, उम्र सत्रह वर्ष और शिवी, उम्र सोलह वर्ष के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले।

आसपास के लोगों ने ये मौत का मंजर जब देखा तो उनके होश उड़ गए। घबराए लोगों ने सूचना तत्काल पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही निधौली थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची, जहां पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शवों को फंदे से उतार कर पोस्टमार्डम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। तीन मौतों की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की निधौली थाना क्षेत्र कें गांव में सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला व उसकी दो पुत्रियों द्वारा आत्महत्या की गई है। प्रथम दृष्ट्या पता चला है कि महिला की एक पुत्री का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी द्वारा भी तीन दिन पूर्व आत्महत्या की घटना कारित की गई थी। परिवार में आपसी कलह था। घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है,जो भी मामला सामने आएगा उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

प्रयागराज महाकुंभ में गूंजेगी सुमित्रा नंदन पंत, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन की आवाज

प्रयागराज महाकुंभ में देख सुन सकेंगे भारत के दिग्गज साहित्यकारों के वीडियो और ऑडियो प्रयागराज, …