Breaking News

दो पालियों में नगर के 40 केंद्रों पर होगी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा, पढें पूरी डिटेल

70368 अभ्यर्थी होंगे शामिल सभी तैयारियां पूर्ण

झांसी (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बताया कि 26 व 27 जून को दो पालियों में नगर के 40 केंद्रों पर आयोजित होगी, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा होगी। परीक्षा 26 एवं 27 जून को नगर के 40 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03 से 05 बजे तक आयोजित होगी।

अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कक्ष निरीक्षक एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच करें। नगर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा 40 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। दो दिवसीय परीक्षा में जनपद में 70368 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों का पुनः सत्यापन करना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी कमी ना रहे,साथ ही यह अवश्य देख लें कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, उन्होंने विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।

Check Also

1win Promo Code & Bonuses How To Be Able To Get And Use Within Bangladesh