मेरठ के परतापुर में SOG ने ओक ट्री होटल में ऑनलाइन कसीनो पकड़ा है। देहरादून से लेकर दिल्ली, गोआ और मुंबई तक ऑनलाइन कसीनो का जाल फैला हुआ है। जिनमें विदेशी लड़कियों को ऑन डिमांड बुलाया जाता था।
रात 10 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक हर लड़की को 15 हजार रुपए दिए जाते थे। इन लड़कियों को भी कूपन दिए जाते और उनसे कसीनो भी खिलवाते थे। पुलिस या अन्य एजेंसी पकड़ न सके इसके लिए वॉट्सएप कॉल कर लोगों को बुलाते थे। कसीनो कार्ड भी वॉट्सएप पर भेजे जाते थे।

पकड़ी गई 9 लड़कियों में 6 विदेशी
पुलिस ने 39 युवक और 9 युवतियों को पकड़ा है। इनमें 6 लड़कियां विदेशी हैं। जो गोआ से पहले दिल्ली और फिर मेरठ लाईं गईं थीं। 2 लड़की दिल्ली, एक लड़की चंडीगढ़ की है। साथ ही 7 लाख 58 हजार कैश और 12 लग्जरी गाड़िया, 14 जोड़ी ताश की गड्डी, 19 बुकलेट, 51 फोन, 2450 काली चिप्स, 3086 लाल चिप्स, 1827 नीली चिप्स बरामद किया है। अलग अलग रंग की बुक में से कसीनो खेलने के लिए चिप्स दिए जाते थे।
मोटी रकम देकर बुक करते थे होटल या रिसोर्ट- SSP
SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कपिल और रवि निवासी दिल्ली, पीयूष गर्ग निवासी देहरादून कसीनो खिलाने का काम करते हैं। यह तीनों दिल्ली, मुंबई, देहरादून, गोआ और दूसरे शहरों में पांच लाख में 3 दिन के लिए पूरा होटल बुक करते हैं। होटल या रिसोर्ट बुक कराने के लिए मोटी रकम देते हैं।
इससे पहले इन लोगों के द्वारा संजीवनी रिसोर्ट देहरादून व गोआ में भी ईवेंट कराये गये हैं । इसके बाद अधिकतर नकद में लेन देन का काम करते हैं।
ये पकड़े गए
गिरफ्तार आरोपियों में कपिल निवासी दिल्ली, पीयूष गर्ग निवासी देहरादून, रवि निवासी दिल्ली, नितिन निवासी बागपत, अरविंद शामली, अजय निवासी सिरसा हरियाणा, राजकुमार और मनोज साहनी निवासी देहरादून, भरत और वरुण शर्मा निवासी देहरादून, नरेश सैमवाल दिल्ली, राजीव देहरादून, दीपक निवासी दिल्ली, लक्ष्य निवासी दिल्ली, अली असगर निवासी पुणे, गुरुशरण, रुद्रप्रताप और सौरभ निवासी दिल्ली और अन्य हैं।