Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / देश में मानसून का हाल : राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रहें सावधान

देश में मानसून का हाल : राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रहें सावधान

झालावाड़। राजस्थान में शुक्रवार दिन से मानसून जमकर बरस रहा है। कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। हर तरफ पानी की पानी फैला हुआ नजर जा रहा है। राजस्थान के चेरापूंजी झालावाड़ में शुक्रवार दोपहर 1 बजे से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ था, जो शनिवार सुबह तक जारी रहा था। कोटा में भी शनिवार तड़के जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ है, जो लगातार जारी है। जिले में मानसून का कोटा 50 फीसदी पहुंच गया है।

कोटा जिले के मण्डाना क्षेत्र में नालों में भारी पानी की आवक हो रही है। पटारी क्षेत्र होने से ज्यादातर नाले उफान पर चल रहे हैं। अलसुबह से जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। उधर मौसम विभाग ने झालावाड़, कोटा ,बारां, बंूदी, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, टोंक, अजमेर, चुरू, सीकर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, राजसमंद आदि जिलों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आगामी तीन दिन रहेगा बारिश का जोर
मौसम विभगा के अनुसान आगामी तीन दिन कई संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई है जयपुर, बीकानरे, और जोधपुर संभाग के 13 जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है।

मूसलाधार बारिश
झालावाड़। झालावाड़ जिले में शुक्रवार को कई जगह जोरदार बारिश हुई। खानपुर क्षेत्र के बाघेर में आधे घण्टे तक मूसलाधार बारिश हुई। मनोहरथाना क्षेत्र में दोपहर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ। शाम तक लगातार जारी था। क्षेत्र के खालों व नाल उफान पर आ गए। इससे आवागमन बाधित हुए।

Check Also

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश ...