Breaking News
Home / Slider News / देश में आज से लगाई जा रही है कोरोना रोधी बूस्टर डोज, फ्रंटलाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा लाभ

देश में आज से लगाई जा रही है कोरोना रोधी बूस्टर डोज, फ्रंटलाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा लाभ

नई दल्ली(ईएमएस)। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज से बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। विभिन्न वैक्सीन सेंटर पर बूस्टर डोज लगाई जा रही है। बूस्टर डोज उन लोगों को लगाई जा रही है जिन्हें वैक्सीन की दो खुराक पहले ही दी जा चुकी है। इसके साथ ही अगर आपने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ली है तो बूस्टर भी कोविशील्ड ही लग रही है। कोरोना की सेकंड डोज और बूस्टर डोज के बीच कम से कम 9 महीने का अंतराल होना चाहिए। बूस्टर डोज के लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक निजी और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण सबसे पहले किया जाएगा। इसके साथ ही जिन लोगों की उम्र 60 साल से अधिक है और वह दूसरे बीमारियों से भी ग्रसित है तो बिना किसी रजिस्ट्रेशन या सर्टिफिकेट के भी वैक्सीन लग जाएगी। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जरूर कहा है कि तीसरी डोज लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी ली जाए। बूस्टर डोज लगवा लेने पर एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा जो रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के चलते तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए देश में महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया था।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...