Breaking News
Home / अपराध / देवरिया : सीआईबी गोरखपुर ने दो रेलवे टिकट के दलालों को दबोचा

देवरिया : सीआईबी गोरखपुर ने दो रेलवे टिकट के दलालों को दबोचा

देवरिया  (हि.स.)। सीआईबी गोरखपुर टीम के द्वारा लार रोड स्टेशन से तत्काल रेल काउंटर टिकट के साथ दो टिकट दलालों को आज गिरफ्तार किया गया।

सीआईबी उप निरीक्षक अबु फरहान गफ्फार के द्वारा रेलवे आरक्षण केंद्र लार रोड से दो टिकट दलाल संजय कुमार सिंह पुत्र सत्यदेव सिंह निवासी कुंदौली थाना मईल जिला देवरिया व कुलदीप सिंह पुत्र शेषनाथ सिंह को रेलवे आरक्षित टिकट का अवैध कारोबार करने के जुर्म रेल अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे एक साथ मिल कर जरूरतमंद लोगों से तत्काल व सामान्य टिकट का आर्डर ले कर लार रोड आरक्षण केंद्र पर स्वयं लाइन में लग कर काउंटर से टिकट बनवा कर ग्राहकों को टिकट के वास्तविक मूल्य से तत्काल टिकट पर प्रति व्यक्ति 500 से 600 रुपये तथा सामान्य टिकट पर 100 से 200 रुपये अधिक लेकर उपलब्ध कराते थे।  दोनो अभियुक्तों के पास से 04 रेलवे आरक्षित काउंटर टिकट बरामद हुआ ।

Check Also

Baba Siddique Death News LIVE: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ...