Breaking News
Home / अपराध / देवरिया : प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पत्नी, साली सहित चार गिरफ्तार

देवरिया : प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पत्नी, साली सहित चार गिरफ्तार

देवरिया । देवरिया जिले मदनपुर क्षेत्र में 31 मई की रात छत पर सोये युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने गुरूवार को मृतक की पत्नी,साली सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मदनपुर क्षेत्र के गोला बाजार में 31 मई की रात में अली मोहम्मद(32) की घर के छत पर सोते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर फरार हो गये थे। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।उन्होंने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले की गई थी। इस मामले में चार लोगों प्रियांशु शाही,राहुल साहनी जिला गोरखपुर और मृतक युवक की पत्नी नशीबुन और साली खुशबुन को आज क्षेत्र में सेमरा पुल से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक की साली खुशबुन से आरोपी प्रियांशु शाही प्रेम करता था तथा उसका मित्र राहुल साहनी की दोस्ती मृतक की पत्नी नशीबुन के साथ हो गयी थी। जिसकी जानकारी नशीबुन के पति अली मोहम्मद को होने पर वह अपनी पत्नी व साली को आये दिन मारता पिटता था तथा अपनी साली के साथ संबन्ध बनाने का प्रयास करता था। जिससे आहत होकर गिरफ्तार आरोपियों ने अली मोहम्मद को जान से मारने का षड़यत्र कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के दिन जब अली मोहम्मद अपने घर के छत पर सो रहा था तभी आरोपी प्रियांशु अपने मित्र राहुल साहनी के साथ उसके घर गया तथा राहुल साहनी उसका बाहर इंतजार कर रहा था तथा प्रियांशु ने उसकी पत्नी से व्हाट्सएप काल के माध्यम से बात करके उसके घर के छत पर जाकर तमंचे से उसके सिर में गोली मार दिया गया तथा वहां से राहुल साहनी के साथ फरार हो गया था।

Check Also

नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट, 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : योगी

– सीएम योगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ...