Breaking News

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर्स की एंट्री रोकेगी पुलिस की टास्क टीम, जानिए क्या है मामला

नोएडा/मेरठ । दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर दो-पहिया वाहनों की एंट्री रोकने का काम पुलिस की टास्क टीम करेगी। एडीजी की सख्ती के बाद मेरठ और गाजियाबाद दोनों ही जगहों से दो पहिया वाहनों की एंट्री रोकने के लिए पुलिस टीम लगाई जा रही हैं। इसके अलावा अवैध कट को खोजने के लिए एसपी ट्रैफिक ने खुद डीएमई का निरीक्षण किया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित है। दो पहिया वाहनों के कारण इस पर कई हादसे हो चुके हैं।

एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने खुद एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें दो पहिया वाहन दिखाई दिए। इसे लेकर अब सख्त आदेश दिया गया है। मेरठ और गाजियाबाद पुलिस को सख्ती बढ़ाने के लिए कहा गया है, ताकि इस एक्सप्रेसवे पर कोई भी दो पहिया वाहन न चढ़ने पाए। इसके लिए एसपी ट्रैफिक मेरठ को भी निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद एसपी ट्रैफिक ने अपनी एक टीम बनाई है, जो परतापुर पुलिस के साथ मिलकर काशी टोल प्लाजा पर ड्यूटी करेगी और यहां से आगे जाने वाले दो पहिया वाहनों का चालान करेगी। सभी दो पहिया वाहनों को वापस किया जाएगा।

ऐसी ही व्यवस्था गाजियाबाद में कराई जा रही है। दो पहिया वाहन डीएमई पर लाने के लिए कुछ अवैध कट का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व में भी दो कट चिन्हित कर वहां मिट्टी डलवाकर बंद कराया गया था। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा सोमवार शाम को डीएमई के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान एक कट चिन्हित कर बंद कराया गया है। डीएमई पर सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन ले जाने वाले लोग पुलिसकर्मी ही हैं। इस बात की पुष्टि अफसरों ने खुद की है। ऐसे में इन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। इन वाहनों को रोकने के समय पुलिस कर्मियों के नाम और मोबाइल नंबर समेत तैनाती का स्थान भी नोट किया जाएगा।

Check Also

How To Win Inside A Casino: Gambling Strategies For Beginners

How To Win From The Casino Together With $20: 8 Approaches To Make A Profit …