Breaking News

दस माह से महिला लापता, पति पर हत्या की आशंका

U- माता-पिता ने सीपी से की शिकायत, रिपोर्ट दर्ज।
कानपुर। चकेरी में 10 माह से लापता बेटी का पता लगाने के लिए उसके वृद्ध माता पिता भटक रहे हैं। स्थानीय पुलिस के सुनवाई न करने पर दंपती ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। तब पुलिस ने पति व उसकी एक महिला साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर की।सूटरगंज निवासी रमेश और उनकी पत्नी गीता ने बताया कि अपनी बेटी निकिता (30) की शादी 2012 को डिप्टी पड़ाव निवासी राजेश से आर्यसमाज से की थी। आरोप है कि राजेश आपराधिक प्रवृत्ति का है। बेटी को साथ लेकर अहिरवां में किराये पर रह रहा था।
करीब 10 माह पहले उसने बताया कि दिल्ली निवासी एक रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के कारण उनकी देखरेख करने के लिए निकिता को वहां भेज दिया है। इसके बाद से बेटी का कुछ पता नहीं चला। निकिता के दो बच्चे अपने नाना नानी के पास थे।
रिपोर्ट दर्ज
दंपती ने राजेश पर उनकी बेटी की हत्या करने की आशंका जताते हुए अहिरवां चौकी पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उन्हें टरका दिया। रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई। सीपी के आदेश पर पुलिस ने राजेश और उसके साथ रह रही कोमल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
– कपड़े दिलाने के बहाने बच्चों को भी ले गया
एक जून को राजेश घर आया और दोनों बच्चों को कपड़े दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। दंपती जानकारी करने अहिरवां पहुंचे, जहां राजेश के कमरा खाली करने की जानकारी हुई। किसी तरह पता लगाकर उसके नए पते पर पहुंचे, तो राजेश किसी दूसरी महिला के साथ रहता मिला।

Check Also

कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने किया छत्रपति की बहू का अपमान, जमकर हो रही आलोचना

Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला करने …