सीतापुर में नेशनल हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक ही परिवार के लोगों को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 30 लोग घायल हैं, जिसमें 4 की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है।
मुंडन कराने जा रहे थे सभी
घटना सिधौली कोतवाली क्षेत्र की है। यहां दिल्ली नेशनल हाइवे 24 पर देर रात बारिश के चलते हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, रात तकरीबन 1 बजकर 15 मिनट पर शाहजहांपुर के रौजा से चलकर बाराबंकी के देवा शरीफ में मुंडन कराने जा रहे एक ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बरसात होने के चलते यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी कि तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 4 गंभीर घायलों को लखनऊ भेजा गया है। साथ ही सभी को सीएचसी सिधौली और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली और संभल के लोगों ने भी जान गंवाई
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन. पी.सिंह का कहना है कि मरने वालों में बरेली के ग्राम पड़ौरा निवासी 40 वर्षीय इजरायल और 18 वर्षीय सम्भल शामिल है। इसके साथ ही शाहजहांपुर जनपद के रौजा निवासी 12 वर्षीय हसन और 70 वर्षीय नूर मोहम्मद मृतकों में शामिल है।
ये हुए घायल
- फहजान
- अहमद
- अयान
- रुकसाना
- मो.हसन
- तालिब
- मलका
- तस्लीम
- अयूब
- फरहान
- गुलनाज
- हसन
- सरताज
- सोनम
- शादाब