Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / तैयारी : 18 मंडलो में उतरेगी CM योगी की मंत्रियों की फौज, पढ़ाये पूरी खबर

तैयारी : 18 मंडलो में उतरेगी CM योगी की मंत्रियों की फौज, पढ़ाये पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार हर जिले के लिए एक ‘मॉडल डिस्ट्रिक्ट प्लान’ तैयार करने जा रही है। इस प्लान के तहत हर जिले की समस्याओं की डिटेल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद मॉडल डिस्ट्रिक्ट प्लान पर सीएम अपनी मुहर लगाएंगे।

मॉडल डिस्ट्रिक्ट प्लान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं।

18 मंडलो में उतरेगी योगी की 18 मंत्रियों की फौज

सीएम ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को लेकर भी निर्देश जारी किया। सीएम ने कहा कि अब सभी मंत्री फील्ड में जाएंगे। कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में 18 मंडलों के लिए 18 टीमें गठित कर 18 सप्ताह के लिए कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। यह टीमें हर मंडल में 72 घंटे का प्रवास करेंगी। अलग-अलग जनपदों का भ्रमण करेंगी। लोगों से मिलेंगी। व्यवस्था की पड़ताल करेंगी और विकास की मॉडल पर बात होगी।

मंत्री जिलों की रिपोर्ट नोडल अधिकारियों को देंगे

सीएम ने कहा मंत्रियों की इन टीमों की अलग अलग रिपोर्ट 75 जिलों के नोडल अधिकारी को दी जायेंगी जिनके आधार पर हर जिले के लिए अलग-अलग मॉडल डिस्ट्रिक्ट प्लान बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारियों से कहा कि है कि वह डिस्ट्रिक्ट प्लान बनाने के बाद 15 दिन के अंदर एक्शन प्लान देंगे। इस योजना पर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।

हर जिले की समस्या की पहचान जरूरी-CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले की अपनी अपनी समस्या है जिसके लिए यह जरूरी है कि उन समस्याओं का निराकरण स्थानीय आधार पर बनाए गए प्लान के तहत हो।इससे प्रदेश के समग्र विकास की नई इबारत लिखी जा सकेगी।

Check Also

Cash For Query Case: क्या है कैश फॉर क्वेरी केस? जानिए इससे पहले किसी की गई सांसदी

नई दिल्ली:  रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में शुक्रवार ...