Breaking News

तिहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी : बिजनौर में पेचकेस से गोदकर कर दंपति और उसके बेटे की हत्या

— , चार संदिग्ध हिरासत में लिए गये

बिजनौर । उत्तर प्रदेश में जनपद बिजनौर के शहर कोतवाली क्षेत्र में पति—पत्नी और उनके बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना का खुलासा रविवार को उस वक्त हुआ जब मृतक की मां उसके घर पहुंची। तिहरे हत्याकांड की खबर पाकर पुलिस के तमाम अधिकारी व फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि खलीफा कॉलोनी निवासी मंसूर उर्फ भूरा (50) कबाड़ का काम करता है। रविवार की सुबह के वक्त पड़ोस में रहने वाले भाई के यहां रह रही उसकी मां हसीना जब मंसूर के घर पहुंची तो घर के बाहर से कई बार आवाज लगाई। काफी देर तक आवाज लगाने पर भीतर से कोई आहट नहीं आयी तो वह उसने खिड़की से झांककर देखा तो मंसूर उसकी पत्नी उबैदा के शव खून से सने बरामदे में पड़े थे। रक्तरंजित शव देखकर मां हसीना ने आस पड़ोसियों को इकट्ठा करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि पति—पत्नी का शव बरामदे तो बेटे याकूब (18) की शव दूसरे कमरे में पड़ा था।

पुलिस ने एक साथ तीन लोगों की हत्या की खबर अपने उच्च अधिकारियों को दी और साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। सूचना पर एसपी के अलावा एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सीओ चांदपुर राजेश सिंह शहर कोतवाल उदय प्रताप मौके पर पहुंचे। दोपहर के वक्त डीआईजी मुनिराज भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

एसपी झा ने बताया कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है। शव के घाव देखकर पेचकस से गोदकर हत्या करने की आशंका है। मौके पर कोई हथियार नहीं मिला है। पुलिस घटना की जांच में जुटी

एसपी ने बताया कि मृतक दंपति के पांच बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा चांद अपने परिवार को लेकर कहीं बाहर रहता है। दूसरा बेटा जहूर, जो शहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। तीसरा बेटा मतलूब जेल में कैद हैं। वह डेढ़ साल पहले शराबी की हत्या में जेल गया था। चौथे बेटे याकूब की हत्या हो गई है। पांचवां बेटा तस्लीम अपनी बहन की ससुराल नजीबाबाद गया हुआ था। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमों को गठन कर दिया गया है। पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Check Also

पछुआ हवाओं से कानपुर में पांच डिग्री पहुंचा पारा, आ सकती है शीतलहर, पढ़ें मौसम का ताज़ा अपडेट

कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्द …