8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार की सुबह काशीवासियों ने योगाभ्यास कर निरोग रहने का संकल्प लिया। योग दिवस पर सुबह 6 बजे से सभी गंगा घाटों, विश्वविद्यालयों के परिसर, स्कूल-कॉलेज और मदरसों, पुलिस-सेना और अर्धसैनिक बलों के कैंपस, पार्कों, कॉलोनियों, हाउसिंग सोसाइटी, थानों और सरकारी विभागों के कार्यालयों से लेकर हर जगह लोग योगाभ्यास करते दिखे।
मुख्य आयोजन राजघाट स्थित मालवीय पुल के पास नमो घाट पर हुआ। मुख्य अतिथि पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग घोषित की गई है। योग सुंदर जीवन जीने का मार्ग है। हम सभी को अपने शरीर को निरोग रखने के लिए रोजाना योगाभ्यास करना चाहिए।