
घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के पड़री लालपुर गांव किनारें स्थित माइनर के पास खेतों में गौसेवक का शव रक्त रंजित हालत में पड़ा मिला है, घटनास्थल के पास तमंचे के कुछ अवशेष पड़े मिले है। सुबह नित क्रिया के लिए खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी ननखा का 27 वर्षीय मान सिंह उर्फ लालू यादव पड़री लालपुर गांव के किनारे स्थित गौशाले में गौसेवक के पद पर कार्यरत था। बड़े भाई राजन ने बताया कि बीती देर रात घर से खाना खाकर निकला था, बताया कि सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव माइनर किनारें खेतों में पड़ा मिला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
– पचास मीटर की दूरी में हुई, पूरी वारदात
गौसेवक की बाइक माइनर के अंदर पड़ी हुई थी, बाइक से लगभग बीस मीटर की दूरी पर माइनर पटरी पर रोड में युवक का माला व तमंचे की बट के टुकड़ो के साथ खून के छींटे पड़े हुए थे। वही पास खेतो में युवक का शव रक्त रंजित हालत में पड़ा हुआ था। शव के पास एक प्लास्टिक की रस्सी पड़ी हुई है। वही खेत मे युवक को खींचने के निशान बने हुए थे। ग्रामीणों के मुताबिक युवक की बाइक पर हमलाकर उसे घायल कर दिया गया होगा, उंसके बाद युवक को रस्सी के सहारे खींचकर खेतो में लाया गया है, जहां तमंचे की बट से युवक के सिर पर कई वार कर हत्या कर दी गई।
– 27 तारीख को था तिलक, 8 जुलाई को आनी थी बरात
मानसिंह उर्फ लालू यादव की शादी फतेहपुर जिले के किशनपुर मंडौली में बडे भाई की साली के साथ तय हुई थी, जिसका तिलक 27 तारीख को होना था, वही आठ जुलाई को शादी होनी थी। घर पर जिसकी तैयारियां चल रही थी। जो मातम में तब्दील हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगो की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। जिंसके बाद लोगों ने फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग करने के साथ शव न उठने देने लगे जिसपर पुलिस ने लोगों को दपकाकर भागा दिया, जिंसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
– फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की है। जांच के दौरान फोरेसिंक टीम को घटनास्थल से एक पर्स, रस्सी, माला, महिला का व एक जोड़ी सैंडिल व एक चप्पल बरामद हुई है। जिसे फोरेंसिक टीम ने अपने कब्जें में लिया है।
– एडिशनल एसपी पहुंचे घटनास्थल, डॉग स्क्वायड ने की जांच
रविवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी आदित्य कुमार शुक्ला ने घटना की जानकारी जुटाई है। घटनास्थल पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड टीम के डॉग नेक्सन ने घटनास्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित आजमगढ़ निवासी हाल मुकाम कानपुर के खेत मे स्थित टीयूब्वेल के बने कमरे में जा घुसा जिंसके बाद डॉग गांव किनारे स्थित आम के बगीचे के अंदर गया फिर थोड़ी दूर जाकर रुक गया। मामले में एडिशनल एसपी आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि खुलासे के लिए टीम गठित की गई है। जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा।